ऊंट को खिलाया जाता  है जिंदा सांप?

(Photos Credit: Getty/AI)

ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. रेगिस्तान में लोग ऊंट से ही आना-जाना करते हैं.

ऊंट रेगिस्तान में गाड़ियों से भी तेज भागते हैं. ऊंट महीनों तक बिना पानी के जिंदा रह सकते हैं.

ऊंट एक बार में कई लीटर पानी पी जाता है. रेगिस्तान में ऊंट धीरे-धीरे इस पानी का इस्तेमाल करता है. 

ऊंट का साइज उसकी प्रजाति पर निर्भर करता है. ऊंट आमतौर पर 5-7 मीटर ऊंचे होते हैं. 

कहा जाता है कि ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता है? इस बात में कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं.

1. ऊंट का वजन लगभग 700 किलो होता है. ऊंट भारी-भारी वजन लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं.

2. भारत में आमतौर पर ऊंट राजस्थान में पाए जाते हैं. इसके अलावा गुजरात में ऊंट पाए जाते हैं.

3. ऊंट में एक अनोखी बीमारी होती है. ऊंट के लिए हायेम नाम की ये बीमारी काफी जानलेवा होता है.

4. इस बीमारी के होने से ऊंट का शरीर अकड़ने लगता है. तब ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता है.

5. सांप के जहर से ऊंट को होने वाले ये बीमारी खत्म हो जाती है. जहर कम होने पर ऊंट पूरी तरह से ठीक हो जाता है.

6. जिंदा सांप के खिलाने से ऊंट इस बीमारी से सही हो जाता है. ये सिर्फ मिथक है, इसका कोई प्रमाण नहीं है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.