आखिर डॉक्टर क्यों पहनते हैं सफेद कोट

(Photos: Getty)

जब भी डॉक्टर का ख्याल आता है तो एक ऐसे शख्स की छवि बनती है जिसने सफेद कोट पहना हो.

जिस तरह काला कोट वकील की पहचान है वैसे ही सफेद कोट डॉक्टर की पहचान है.

सफेद रंग एक तरह से हाइजीन का रंग भी होता है.

और डॉक्टरों को अपने हाइजीन का विशेष तौर पर ध्यान रखना होता है.

डॉक्टर कई मरीजों से मिलते रहते हैं जिसके कारण उसके कोट पर खून के दाग लग जाते है.

कोट का रंग सफेद होने के कारण यह दाग काफी आसानी से दिख जाते हैं.

और एक तरह का इशारा करते हैं कि कोट को बदला जाए ताकि हाइजीन बना रह सके.

जिसकी मदद से और मरीज संक्रमण से बचे सकें और अन्य बीमारियां उन्हें ना लगें.