आपने कभी ना कभी आधी रात के आसपास कुत्तों के रोने की अजीब आवाज सुनी होगी.
रात में कुत्तों के रोने की आवाज ज्यादातर लोगों के माथे पर सिकन ला देती है क्योंकि इसे अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है.
कुछ लोगों का मानना है कि कुत्ते रात में बुरी आत्माओं को देखकर रोने लगते हैं.
क्या वाकई में ऐसा है या इसके पीछे कोई दूसरा ही कारण होता है? आइए जानते हैं.
कुत्तों के रोने को लेकर किए गए कई अध्ययनों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब कोई कुत्ता अपने परिवार से बिछड़ जाता है तब रोने लगता है.
या अगर वो अपने इलाके से भटककर किसी दूसरी जगह पहुंच जाता है तो निराशा का शिकार होकर रात में जोर-जोर से रोने लगता है.
अध्ययनों के मुताबिक, ये ठीक उसी तरह का व्यवहार है, जैसा किसी इंसान के बच्चे के अपने परिवार से अलग होने पर होता है.
आसान शब्दों में समझें तो इस मामले में इंसानों और जानवरों का व्यवहार एक जैसा होता है.