(Photo Credit: Social Media)
आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि जब भी कोई मजदूर या व्यक्ति ड्रग्स बनाता है तो बिना कपड़े या शरीर के कुछ हिस्सों में ही कपड़े पहनकर ड्रग्स बनाता है.
नग्न होकर ड्रग्स बनाने के पीछे का कारण क्या है ये आज भी कई लोगों को पता नहीं है.
आपको बता दें कि बिना कपड़ों के ड्रग्स बनाने के कई कारण हैं.
इनमें से एक है शुद्ध प्रोडक्ट. ड्रग्स बनाने या इसका कारोबार करने वालों को लगता है कि नग्न रहकर प्रोडक्ट एकदम शुद्ध बनता है.
ड्रग्स बनाने वालों को लगता है कि कपड़ों में धूल होने के चलते कहीं ये प्रोडक्ट में न मिल जाएं, इसलिए वे कपड़े पहनने से इनकार करते हैं.
नग्न होकर ड्रग्स बनाने का एक कारण है सुरक्षा. ड्रग्स बनाते वक्त कई बार केमिकल्स कपड़ों पर लग जाते हैं और जब वे बाहर जाते हैं तो पकड़े जाते हैं.
कई बार ड्रग्स बनाने वालों को लगता है कि कहीं काम करने वाले लोग प्रोडक्ट चुरा या छिपाकर ले जा सकते हैं इसलिए वे बिना कपड़े के ड्रग्स बनाने के लिए कहते हैं.
ड्रग्स लेने से हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है. इससे लिवर भी डैमेज हो सकता है.
ड्रग्स का सेवन से व्यक्ति की मानसिक स्थिति काफी खराब हो जाती है.