पहाड़ों पर मॉल रोड क्यों होते हैं?

(Photos Credit: Getty)

मसूरी, शिमला और मनाली भारत के सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है. हर कोई इन जगहों पर जरूर जाना चाहता है.

सर्दियों में स्नोफॉल और गर्मियों में यहां की हरियाली देखने लायक होती है. ये हिल स्टेशन हर किसी की पसंद होते हैं.

इन सभी हिल स्टेशन पर एक जगह कॉमन होती है. इन हिल स्टेशन पर एक मॉल रोड जरूर होता है.

आखिर भारत के इन पुराने और सुंदर हिल स्टेशन पर मॉल रोड क्यों होते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. मॉल रोड आमतौर पर एक सीधी सड़क होती हैं. जहां पर बहुत सारी दुकानें होती हैं. साथ ही एक तरफ सुंदर नजारा दिखाई देता है.

2. भारत के उन हिल स्टेशनों पर मॉल रोड हैं जिनको अंग्रेजों ने बसाया था या अंग्रेज उन जगहों पर छुट्टी मनाने के लिए जाते थे.

3. मॉल रोड का पूरा नाम, मैरिड अकोमेडेशन एंड लिविंग लाइन रोड है. यहां पर एक तरफ शादी शुदा और दूसरी तरफ बिना शादी वाले अफर रहते थे.

4. मॉल नाम लंदन के द मॉल से लिया गया है. द् मॉल लंदन का एक फैशनेबल वॉकिंग एरिया था. यहां पर हर जरूरत का सामान मिलता है.

5. मॉल रोड हिल स्टेशन का सेंटर एरिया होता है. यहां पर शॉपिंग से लेकर खाने तक सब कुछ मिल जाता है.

6. मॉल रोड शाम के समय टहलने के लिए अच्छी जगह होती है. यहां पर काफी चहल-पहल होती है.