क्यों गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटियां?

आपने कई बार लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि रोटियां गिनकर नहीं बनाते. लेकिन ऐसा क्यों किया या कहा जाता है उसके पीछे का कारण हम आज आपको बताएंगे.

कहते हैं कि रोटियों को गिनने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है और इसलिए इसे अशुभ माना जाता है.

रोटियों को गिनकर बनाने से ग्रहों की दिशा पर बुरा असर पड़ता है.

रोटियों को गिनना सूर्य देव का अपमान करने जैसा होता है. सूर्य देव अगर नाराज होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इससे व्यक्ति की हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है.

शास्त्रों में कहा गया है कि रोटी बनाते समय सबसे पहले रोटी गाय की और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए बनानी चाहिए.

रोटी को कभी भी हाथ से ना सर्व करें इसके लिए किसी प्लेट का इस्तेमाल करें और उसी में रखकर किसी को दें.

प्लेट में कभी भी साथ में 3 रोटियां नहीं रखनी चाहिए. ग्रंथों में इसे अशुभ माना गया है.