अधिकतर कनाडा ही क्यों जाते हैं पंजाब के लोग

पंजाब से सबसे ज्यादा युवा कनाडा ही जाते हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह कनाडा की नागरिकता लेना सबसे ज्यादा आसान है.

-------------------------------------

कनाडा में कैलगरी ब्रैप्टन, वैंकोवर जैसे 20 से ज्यादा शहर ऐसे हैं जहां हर चौथा शख्स पंजाबी है.

-------------------------------------

कनाडा की कुल आबादी तकरीबन तीन करोड़ 82 लाख है और इनमें से 2.6% यानी 9 लाख 42 हजार 170 पंजाबी हैं.

-------------------------------------

पंजाब के लोग न केवल कनाडा में नौकरी करते हैं, बल्कि वहां की बिजनेस कम्युनिटी में भी उनका अच्छा-खासा दबदबा है.

-------------------------------------

पंजाबियों के अलावा कनाडा में दूसरे भारतीयों की भी अच्छी-खासी तादाद है.

-------------------------------------

पंजाब से कनाडा जाने वाले युवाओं में सबसे ज्यादा वे छात्र होते हैं जो 12 वीं के बाद ही वहां जाना चाहते हैं.

-------------------------------------

कनाडा में जाने से फायदा ये है कि वहां पर छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ पार्टटाइम जॉब का ऑप्शन भी दिया जाता है.

-------------------------------------

यह पार्टटाइम जॉब सप्ताह में 10 से 20 घंटे की होती है, जिससे छात्र इतना कमा लेते हैं कि वह अपना जेब खर्च निकाल सकें.

-------------------------------------