भांग खाकर लोग हंसने क्यों लगते हैं? 

(Photos Credit: Pixabay)

भांग को कोई गोली बनाकर खा लेता है तो कोई होली के त्योहार पर इसे ठंडाई में मिलाकर पीना पसंद करता है. 

इसके सेवन के बाद कई लोग अपना होश खो देते हैं. कोई ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगता है तो कोई बेवजह बड़बड़ाने लगता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भांग खाने से नशा क्यों होता है? और कुछ लोग ज़ोर ज़ोर से हंसने क्यों लगते हैं?

दरअसल भांग में टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (Tetrahydrocannabinol) नाम का साइकोएक्टिव कंपाउंड होता है. 

दूसरी ओर, इंसानों के शरीर में एंडोकैनाबिनोइड सिस्टम होता है. इसमें सीबी1 और सीबी2 जैसे रिसेप्टर मौजूद होते हैं. 

इन रिसेप्टर्स का काम होता है इंसान का मूड निर्धारित करना. हमें दर्द या खुशी इन्हीं रिसेप्टर्स की वजह से महसूस होती है.

जब हम भांग खाते हैं तो टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल हमारे सीबी1 रिसेप्टर से मिल जाता है और हमारे मूड को बदलने लगता है. हमें इसी से नशा हो जाता है. 

इससे इंसान वक्त भूल सकता है. ज्यादा संवेदनशील हो सकता है. उसका मूड अच्छा हो सकता है या उसे टेंशन भी हो सकती है. यह इंसान-इंसान पर निर्भर करता है. 

भांग हमारे शरीर में डोपामाइन नाम का केमिकल भी रिलीज करती है, जिसे इंसान खुश महसूस करता है. 

इन्हीं कारणों से कुछ लोग भांग खाने के बाद ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. 

जीएनटी टीवी किसी भी रूप में भांग या किसी और अवैध पदार्थ को खाने-पीने की वकालत नहीं करता है.