लोगों को लगता है कि प्लेन एक सीधी लाइन में चलते हुए यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह छोड़ता है. लेकिन ये बिल्कुल गलत है.
कभी भी आप प्लेन को उड़ते हुए ट्रैक करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये कभी भी सीधी लाइन में नहीं उड़ता.
प्लेन के सीधी लाइन में न चलने के पीछे सबसे बड़ा कारण है, धरती का गोल होना.
धरती गोल होने के कारण हवाई जहाज को अपना रास्ता चुनने के लिए गोलाई से होते हुए गुजरना पड़ता है. इसलिए प्लेन कभी सीधी लाइन में नहीं उड़ता है.
प्लेन के सीधी लाइन में न उड़ने के पीछे एक और वजह है एयर ट्रैफिक. कई बार इसके कारण प्लेन के रूट को बदलना पड़ता है.
हवा में बदलाव के कारण भी प्लेन को सीधा न जाकर घुमावदार रूट लेना पड़ता है.
घुमावदार रूट लेने से प्लेन में काफी ईंधन भी बच जाता है. क्योंकि इसमें रूट छोटा हो जाता है.
कई बार तो हवाई जहाज की फ्यूल कैपेसिटी और मौसम की परिस्थितियां भी हवाई जहाजों के घुमावदार सफर का कारण बनते हैं.