Images Credit: Meta AI
आपने पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल किया होगा. इस दौरान आपने देखा होगा कि टॉयलेट के दरवाजे और फर्श के बीच गैप होता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे क्या वजह है? क्यों इस गैप को रखा जाता है.
चलिए आपको बताते हैं कि पब्लिक टॉयलेट के दरवाजों और फर्श के बीच गैप क्यों रखा जाता है?
टॉयलेट नीचे के खुला होने की वजह से सफाई में आसानी होती है. फर्श को साफ करने में कोई दिक्कत नहीं होती है.
दरवाजा खुला होने से टॉयलेट में हवा का आवागमन ठीक से होता है. जिससे टॉयलेट से दुर्गंध नहीं आती है.
पब्लिक टॉयलेट का दरवाजा नीचे से खुले रहने से इमरजेंसी में मदद मिलती है. अगर कोई अंदर फंस जाए तो उसको आसानी से निकाला जा सकता है.
अगर पब्लिक टॉयलेट में दरवाजा नीचे से खुला रहता है तो अवांछित गतिविधियों को रोका जा सकता है.
अगर पब्लिक टॉयलेट में कोई बच्चा गलती से खुद को अंदर लॉक कर लेता है तो उसे निकालने में सुविधा होती है.
टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय अगर किसी की तबीयत बिगड़ गई और उसमें कोई बेहोश हो गया तो आसानी से उसकी मदद की जा सकती है.