रात में तेजी से क्यों दौड़ती हैं ट्रेनें?

(Photos Credit:Pixabay)

आपने कई बार यह नोटिस किया होगा कि ट्रेनें दिन में धीमी रफ्तार से चलती हैं. लेकिन रात में वे बेलौस-बेधड़क तेज रफ्तार से चलती हैं. 

क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है? 

1. कम भीड़-भाड़: रात में रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या कम होती है. दिन में अधिक ट्रेनों के संचालन के कारण रात में रास्ते में कम रुकावट होती है. इससे ट्रेनें अधिक तेज़ी से चल सकती हैं. 

2. ठंडा मौसम: रात के समय तापमान कम होता है. इससे ट्रैक की स्थिति बेहतर रहती है और गर्मी में रेलवे पटरी का फैलाव कम होता है. 

गर्मी में पटरियां फैलने के कारण ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ती है, लेकिन रात में ठंडी हवा होने से यह समस्या कम होती है और ट्रेनें तेज़ दौड़ सकती हैं.

3. कम रखरखाव का काम: रेलवे कंपनियां अक्सर रात के समय में रखरखाव और मरम्मत का काम करती हैं. क्योंकि रात में ट्रेनों की संख्या कम होती है. 

इससे दिन के मुकाबले कम रुकावट होती है और ट्रेनें बिना किसी रुकावट के तेज़ चल सकती हैं. 

4. इंसान भी होते हैं कम: रात के वक्त स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग पर यात्रियों की गतिविधि भी कम होती है. 

इस कारण से ट्रेनें कम रुकती हैं और अधिक तेज़ी से चल सकती हैं, क्योंकि यात्री चढ़ने-उतरने में समय नहीं लेते. 

5. पावर ग्रिड की लोड कम होती है: रात के समय बिजली की खपत कम होती है. इससे इलेक्ट्रिक ट्रेनों को अधिक कुशलता से चलाया जा सकता है.