चलती गाड़ी में सोने के पीछे का साइंस?

Image Credit: Meta AI

चलती गाड़ी में नींद आना आम बात है. लेकिन क्या आपने नोटिस किया है कि बस या ट्रेन में हम जल्दी सो जाते हैं?

Image Credit: Meta AI

आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. इसके पीछे क्या कारण है. चलिए हम इसके पीछे की पूरी वजह बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

दरअसल जब हम एक फ्लो में हिलते रहते हैं तो नींद आने लगती है. तभी हम कार में बैठे-बैठे सो जाते हैं.

Image Credit: Meta AI

जब भी हम ट्रेन या बस में बैठते हैं तो दिमाग रिलैक्स हो जाता है और आपको नींद आने लगती है.

Image Credit: Meta AI

कार और ट्रेन में सफर करते वक्त नेचुरल लाइट काफी कम आती है. गाड़ी में लाइट कम होती है. जिसके चलते नींद आने लगती है.

Image Credit: Meta AI

गाड़ी में सफर के दौरान हमारा ब्लड प्रेशर और शरीर का तापमान कम होने के चलते नींद आने लगती है.

Image Credit: Meta AI

सफर के दौरान अगर बातचीत और इंगेजिंग एक्टिविटी की कमी हो तो दिमाग रिलैक्स होकर सोने की स्थिति में चला जाता है.

Image Credit: Meta AI

सफर में कानों और आखों को कोई खास अलर्ट नहीं रहना पड़ता और दिमाग की अलर्टनेस कम हो जाती है, जिसके चलते नींद आने लगती है.

Image Credit: Meta AI

अगर आप सफर में आने वाली नींद से बचना चाहते हैं तो सफर से पहले नींद पूरी लें, कैफीन का सेवन करें, एक्टिव रहें और नेचुरल लाइट में रहने की कोशिश करें.

Image Credit: Meta AI