रिपब्लिक डे 26 जनवरी को क्यों मनाते हैं?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

भारत के इतिहास में दो सबसे महत्वपूर्ण तारीख़ 15 अगस्त और 26 जनवरी है. दोनों ही तारीख़ भारत की आजादी से जुड़ी हुई हैं.

15 अगस्त को भारत अंग्रेजों से आज़ाद हुआ था. इस दिन पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाता है. हर गली-कूचे में देशभक्ति गीत सुनाई देते हैं.

इसी तरह 26 जनवरी भारत के लिए बेहद ऐतिहासिक और पावन दिन है. इस दिन पूरा देश देशभक्ति की लहर में डूबा रहता है. जगह-जगह कार्यक्रम होते हैं.

हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है लेकिन इसी दिन ही रिपब्लिक डे क्यों मनाया जाता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. इसी दिन भारत को एक गणतंत्र राज्य घोषित किया गया था.

आजादी से पहले 26 जनवरी 1930 को कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का ऐलान किया था. आजादी के लिए ये बहुत जरूरी दिन माना जाता है.

15 अगस्त 1947 को भारत आज़ाद हुआ. पूरा देश आजादी के जश्न में डूब गया. जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने.

इसके बाद संविधान सभा ने भारत के संविधान के लिए काम शुरू कर दिया. हर एक विषय को लेकर जमकर बहस हुई.

भारत के संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने का समय लगा. 26 नवंबर 1949 को संविधान बनकर तैयार हो गया.

26 नवंबर को संविधान तैयार हो गया लेकिन इसे पूरी तरह से 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया.

26 जनवरी के दिन आजादी से पहले देश में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई थी. इसलिए 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.