Christmas के दिन क्यों पहनते हैं लाल कपड़े? 

क्रिसमस यानी खुशियों का, आपसी मेल-जोल का त्योहार है.

कहने को तो ये ईसाइयों का त्योहार है लेकिन सभी धर्मों के लोग इसे बड़े धूम-धाम से मनाते हैं.

इस दिन लोग आपस में तोहफे देते हैं. घरों में क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है.

इस दिन लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं और मिलने पर लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां देते हैं.

क्रिसमस के दिन अधिकतर लोग लाल रंग के कपड़े और लाल रंग की टोपी लगाते हैं. 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर लाल रंग का कपड़ा ही क्यों पहना जाता है?

क्रिसमस में लाल रंग के कपड़ों के इस्तेमाल को लेकर अलग-अलग बात कही जाती है.

लाल रंग खुशी और प्यार का रंग है. कहते हैं ये रंग जीसस क्राइस्ट के रक्त का प्रतीक है जो उनका दूसरों के प्रति बेपनाह प्यार को दर्शाता है.

यीशु हर ईसाई  को अपनी संतान समझते थे और उनसे बहुत प्यार करते थें.

इस लाल रंग के जरिए वे सबको मानवता का पाठ पढ़ाना चाहते थे.

उनका कहना था कि लाल खुशी का रंग है क्योंकि जहां प्यार होगा वहां खुशी अपने आप ही आ जाएगी.