'एंटीलिया' के 27वें फ्लोर पर ही क्यों रहते हैं मुकेश अंबानी?

Photo Courtesy: Instagram

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को भारत के बाहर यमन में हुआ था.

Photo Courtesy: Instagram

मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं. एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा घर है.

Photo Courtesy: Instagram

मुकेश अंबानी की अमीरी की झलक उनके लाइफस्टाइल से ही मिल जाती है.

Photo Courtesy: Instagram

मुकेश अंबानी ने अपने घर ‘एंटीलिया’ का नाम अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम पर रखा है.

Photo Courtesy: Instagram

क्या आप जानते हैं कि, आखिर मुकेश क्यों अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ के 26 मंजिल को छोड़ 27वें मंजिल पर रहते हैं? आइए जानें. 

Photo Courtesy: Instagram

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी ने 26 मंजिल को छोड़ सिर्फ 27वें मंजिल पर रहने के पीछे की वजह सूर्य की किरणों को बताया था.

Photo Courtesy: Instagram

नीता अंबानी के मुताबिक, वो चाहती थीं कि, उनके परिवार वालों के सभी कमरों में सूर्य की किरणें पर्याप्त आती रहें, इसलिए उन्होंने रहने के लिए 27वें मंजिल का चुनाव किया था.

Photo Courtesy: Instagram

400,000 स्क्वायर फीट में फैले इस घर की देखरेख के लिए 600 एम्प्लॉई रखे गए हैं. जो शिफ्ट के हिसाब से अपना काम-काज देखते हैं. 

Photo Courtesy: Instagram

एंटीलिया की छत पर हेलीपैड भी हैं. इसके अलावा एंटीलिया में 80 लोगों के लिए थिएटर, तीन स्पा रूम, हेंगिंग टैरेस गार्डन, लॉबी में 9 एलिवेटर और आइसक्रीम पार्लर भी मौजूद हैं.

Photo Courtesy: Instagram

जलवायु परिवर्तन को देखते हुए एंटीलिया में स्नो रूम भी तैयार किया गया है. बर्फ से बने इस रूम की खासियत यह है कि इसकी दीवारें स्नो फलैक्स भी बरसाती हैं.