पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस भारत से एक दिन पहले क्यों?

15 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान को आजादी मिली थी. लेकिन पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है.

मोहम्मद अली जिन्ना ने रेडियो संबोधन में 15 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस बताया था. फिर क्यों 14 अगस्त को मनाया जाता है?

Courtesy: Twitter

एक थ्योरी ये है कि 14 अगस्त 1947 को ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड माउंडबेटन जिन्ना को पाकिस्तान के शासन की चाबी सौंपने कराची गए थे.

Courtesy: Twitter

दूसरी थ्योरी है कि जून 1948 में एक कैबिनेट बैठक में पाकिस्तान के पहले पीएम लियाकत अली खान ने भारत से पहले स्वतंत्रता दिवस मनाने का सुझाव दिया था.

Courtesy: Twitter

प्रधानमंत्री लियाकत अली जिन्ना के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था और स्वतंत्रता की तारीख 14 अगस्त कर दी गई थी.

Courtesy: Twitter

एक थ्योरी रमजान के धार्मिक महीने से भी जुड़ी है. इस विचार के समर्थकों का मानना है कि साल 1947 में 14 और 15 अगस्त के बीच की रात रजमान के 27वें दिन टकराती है.

Courtesy: Twitter

पवित्र महीना रमजान के 27वें दिन को एक पवित्र दिन माना जाता है. इसलिए 14 अगस्त को आजादी के दिन के तौर पर चुना गया.

Courtesy: Twitter

14 अगस्त को आजादी मनाने का एक कारण भारतीय मानक समय और पाकिस्तान मानक समय में अंतर है. PST IST से 30 मिनट आगे है.

Courtesy: Twitter

भारत को रात 12 बजे आजादी मिली थी. इस समय के मुताबिक पाकिस्तान में उस समय 11:30 बजे थे.

Courtesy: Twitter

इस तरह से पाकिस्तान 14 अगस्त को रात 11:30 बजे आजाद हुआ. जिसकी वजह से उसका आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाया जाता है.

Courtesy: Twitter