By Ankur Bajpai

चलती गाड़ियों के पीछे
 क्यों भागते हैं कुत्ते?

आमतौर पर इंसानों से फ्रेंडली रहने वाले कुत्ते चलती गाड़ियों को देखकर आक्रामक हो जाते हैं. 

आपने अक्सर बाइक या चलती गाड़ियों के पीछे कुत्तों को भागते हुए देखा होगा.

चलती गाड़ी या बाइक का पीछा करने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के पीछे बतौर जानवर उनका स्वभाव मुख्य वजह है. 

कुत्ता अपने रहने की जगह को अपनी टेरिटरी यानी इलाके के तौर पर चिन्हित कर लेता है. इस दौरान कुत्ते इलाके की गाड़ियों या अन्य जगहों पर पेशाब कर इलाके पर अपना प्रभुत्व स्थापित करते हैं. 

आपकी गाड़ी से आ रही किसी दूसरे इलाके के कुत्ते की गंध से इलाके में घुसपैठ का आभास होता है और वो उसको खदेड़ने लग जाते हैं. 

इसका अन्य कारण कुत्तों के उस स्वभाव से जुड़ा है जो उन्हें अपने पूर्वजों भेड़ियों से विरासत में मिला है. 

तेज रफ्तार में उनकी तरफ आ रही गाड़ी से उनमें अपने शिकार का पीछा करने की प्रवृत्ति जाग जाती है. 

इसके अलावा कुत्ते शोर के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होते हैं. गाड़ियों से आने वाला शोर उन्हें ट्रिगर करता है.

इसलिए कुत्तों की ये हरकतें आप अक्सर रात में देखेंगे क्योंकि रात में वो एक्टिव होते हैं और रात में तेज रफ्तार वाहनों की आवाज तेज हो जाती है जबकि दिन में यह अन्य शोरों से दब जाती है.