Image Credit: Meta AI
अक्सर रात को कुत्तों के रोने की आवाज सुनाई देती हैं. ये आवाज इतनी भयावह होती है कि नींद नहीं आती है. इसे अपशगुन माना जाता है. लेकिन इसके पीछे असली वजह क्या है. चलिए बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
कई जगह माना जाता है कि कुत्तों को पहले से ही आने वाले संकट का आभास हो जाता है. इसलिए वो रात को रोते हैं.
Image Credit: Meta AI
अगर कुत्ता अपने मालिक से दूर होता है तो वो अकेलापन और उदासी में रोता है.
Image Credit: Meta AI
अगर कुत्ता बीमार है तो भी वो रात को रोता है. अगर कुत्ते को किसी तरह का दर्द है तो भी वो रोता है.
Image Credit: Meta AI
अगर कुत्ता भटक कर किसी दूसरे इलाके में चला जाता है तो वो दुखी होता है. इसलिए भी वो रात को रोता है.
Image Credit: Meta AI
कभी-कभी कुत्ते अपनी भावनाओं और जरूरतों को व्यक्त करने के लिए भी रोते हैं.
Image Credit: Meta AI
मान्यता है कि अगर रात में कुत्ते रोते हैं तो यह धन हानि का संकेत होता है. माना जाता है कि आने वाले समय में किसी काम में नुकसान हो सकता है और पैसा बर्बाद हो सकता है.
Image Credit: Meta AI
अगर अचानक कुत्ते खाना-पीना छोड़ देते हैं और रात को रोते हैं तो माना जाता है कि कोई बड़ी आपदा आने वाली है.
Image Credit: Meta AI
हिंदू धर्म में कुत्ते को भैरव बाबा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में उसका रोना अशुभ घटनाओं का संकेत माना जाता है.
Image Credit: Meta AI