(Images Credit: Pexels/Pixabay)
रात के समय फूल तोड़ना धार्मिक और पारंपरिक रूप से वर्जित माना गया है.
कई धार्मिक ग्रंथों में इसे अशुभ बताया गया है.
रात में फूलों में सुगंध कम हो जाती है, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित होती है.
कीड़े-मकोड़े और सांप रात को सक्रिय होते हैं, जिससे खतरा रहता है.
रात के समय पौधे अपने लिए ऑक्सीजन लेते हैं, जिससे तोड़ने पर नुकसान होता है.
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए फूलों को उचित समय पर तोड़ना चाहिए.
मंदिरों और पूजा के लिए सुबह के ताजे फूल ही शुभ माने जाते हैं.
इसलिए परंपरा और विज्ञान दोनों के अनुसार, रात में फूल नहीं तोड़ने चाहिए.