कब है हैलोवीन और क्यों मनाया जाता है ये त्योहार

दुनिया भर में हैलोवीन 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. सेल्टिक कैलेंडर के अनुसार इसे साल का आखिरी दिन माना जाता है.

हैलोवीन मुख्य रूप से ईसाइयों द्वारा मनाया जाता है, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. सभी धर्मों के लोग इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं.

हैलोवीन एक ऐसा नाम है जो अब विदेशों में ही नहीं बल्कि हमारे देश में भी बहुत ज्यादा प्रचलित होने लगा है.  

वैसे तो अब ये फैंसी ड्रेस की तरह ज्यादा देखा जाता है, लेकिन जहां तक हैलोवीन का सवाल है तो इसका जुड़ाव आत्माओं और पारलौकिक शक्तियों से होता है.

इसे अब एक ट्रेंड की तरह देखा जाता है. दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे शहरों में भी अब लोग हैलोवीन पार्टीज मनाने लगे हैं.  

हैलोवीन पश्चिमी देशों का त्योहार है. इसका उद्देश्य पूर्वजों की आत्मा को शांति प्रदान करता है.

अब यह एक इवेंट में तब्दील हो गया है. इसे ऑल सेंट्स ईव, ऑल हैलोज ईव और ऑल हैलोवीन के नाम से भी जाना जाता है.

जिस तरह न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर उत्सव शुरू होता है. उसी तरह हैलोवीन भी 31 अक्टूबर की शाम को शुरू होता है.