हनुमान जी को क्यों कहा जाता है "बजरंगबली"

भगवान श्री राम के परम भक्‍त हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करने वाले देवता माना जाता हैं.

भगवान श्री राम के प्रिय और रूद्र अवतार हनुमान के पराक्रम का शास्त्रों में भी खूब उल्लेख है.  

कहते हैं भगवान हनुमान बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं.

मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा के बाद अमृतवाणी और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है.

रामायण के अनुसार, हनुमान जी का नाम बजरंगबली, उनके पिता केसरी जी ने रखा था.

ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी बेहद बलशाली हैं उनका शरीर बज्र के समान है, इसलिए उन्हें बजरंगबली कहा जाता है.

हनुमानजी के अनेक नाम प्रचलित हैं, जिनमें बजरंगबली के रूप में वे सबसे ज्यादा विख्यात हैं.

उन्हें, बजरंगबली, संकटमोचन, हनुमान जी, अंजनी सुत और वायु पुत्र जैसे अन्य कई नामों से जाना जाता है.