ट्रकों के पीछे क्यों लिखा होता है Horn OK Please?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

आपने बहुत से ट्रकों के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखा देखा होगा. क्या आपने कभी सोचा है यह क्यों लिखा होता है और इसका मतलब क्या है. यदि नहीं, तो हम आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण.

हॉर्न ओके प्लीज लाइन इतनी फेमस हो गई है कि इसके ऊपर बॉलीवुड में फिल्म भी बनी चुकी है.

हॉर्न ओके प्लीज का मतलब यह है कि गाड़ी को ओवरटेक करने से पहले हार्न देकर सूचित करें यानी ट्रक चालक पीछे चल रहे वाहनों से कहते हैं कि आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाएं. 

पुराने समय में कई ट्रकों में साइड मिरर नहीं होता था, जिससे ड्राइवरों को पीछे चलने वाले वाहनों की जानकारी के लिए यह लिखवाना पड़ता था.

हॉर्न ओके प्लीज लाइन लिखे होने के पीछे और भी कई कारण है. जैसे एक थ्योरी में कहा गया है कि ट्रक के पीछे OK लिखने की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के वक्त से हुई है.

दूसरे विश्व युद्ध के वक्त ट्रक केरोसिन से चलते थे. ऐसे में On Kerosene लिखा जाता था और इससे ही OK की शुरुआत हुई.

केरोसिन ज्वलनशील होता है, इसलिए ट्रक से दूर रहने के लिए चेतावनी के तौर पर OK लिखा जाता था. ऐसे में उसी वक्त से बीच में OK और दोनों तरफ  Horn Please लिख दिया जाता है.

 दूसरी थ्योरी में कहा गया है कि पहले Horn OTK Please लिखा होता था. इसका मतलब था कि आप ओवरटेक करने से पहले हॉर्न जरूर बजाएं.

बाद में धीरे-धीरे OKT से T गायब हो गया. इसके बाद से अब इसे सिर्फ OK ही लिखा जाता है. इन्हीं सब कारणों की वजह से ट्रकों के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखा हुआ रहता है.