धनतेरस पर झाड़ू खरीदना क्यों माना जाता है शुभ

(Photos Credit: Meta AI)

धनतेरस के दिन से दिवाली के त्योहार की शुरुआत होती है. इस दिन सोना, चांदी, स्टील के बर्तन खरीदने के साथ झाडू खरीदने की भी परंपरा वर्षों से चलती आ रही हैं.

मां लक्ष्मी का वास साफ़ सुथरे घर में रहता हैं. इसलिए झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

कहा जाता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने और घर को साफ रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.

कर्जों से छुटकारा मिलता है और घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.

इस दिन झाड़ू खरीदने से पूरे साल हर काम में सफलता भी मिलती है.

धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदकर उस पर सफेद रंग का धागा बांधे. मां लक्ष्मी का आर्शीवाद लेकर इस्तेमाल करें.

खरीदी हुई झाड़ू से दीवाली के दिन विशेष रुप से मंदिर और घर की सफाई करें.