ऑपरेशन थियेटर में हरे या नीले कपड़े क्यों पहनते हैं डॉक्टर
ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर हरे या नीले रंग के कपड़े पहनकर ही ऑपरेशन करता है.
ऑपरेशन थियेटर में हर कोई नीले या हरे रंग के कपड़ों में नजर आता है.
टूडे सर्जिकल नर्स के 1998 में छपी एक रिपोर्ट में हरे या नील कपड़े पहनने की वजह बताई गई है.
कई बार डॉक्टर को घंटों सर्जरी करनी पड़ती है और वो लाल रंग का खून देखते रहते हैं.
लंबे समय तक लाल रंग को देखते रहने से आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है.
हरा या नीला रंग सुखदायक होता है और उसे देखने से आंखों को सुकून मिलता है.
डॉक्टरों को लाल रंग के चुभन से हरा या नीला रंग सुकून देता है. इसलिए इसे ऑपरेशन थियेटर में पहना जाता है.
पहले डॉक्टर सफेद रंग का गाउन पहनते थे. लेकिन बाद में पता चलाा कि देर तक लाल रंग देखने के बाद सफेद रंग देखने पर चुभने लगता है.
साल 1914 में पहली बार डॉक्टर ने हरे रंग का गाउन पहनकर ऑपरेशन किया था.