भेड़िए को पकड़ना क्यों है इतना मुश्किल?

Photos: Pixabay

बहराइच के महसी इलाके के 6 भेड़ियों के झुंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

अब तक भेड़ियों के झुंड ने 9 लोगों की जान ले ली है. हालांकि इस झुंड के 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं लेकिन एक अभी भी शिकार की तलाश में बाहर घूम रहा है.

वन विभाग की टीम की ओर से लगातार भेड़िये को पकड़ने की कोशिश जारी है.

लेकिन क्या आपने सोचा है भेड़िये को पकड़ना इतना मुश्किल क्यों हो रहा है.

दरअसल भेड़िए की सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है. ये हमेशा झंड में चलते हैं.

अगर भेड़िए के किसी साथी को शिकार में फंसाकर कहीं दूसरी जगह ले जाया जाता है तो ये वहां तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं.

बिना किसी मजबूत रणनीति के भेड़िए को पकड़ना मुश्किल होता है.

भेड़िए अपने समूह में एक दिन में करीब 50 किलोमीटर तक का सफर करते हैं. 

पुराना भेड़िया नए को शिकार करने की रणनीति सिखाता है. भेड़िए के जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि यह अपने शिकार की हड्डी भी चबा जाते हैं.

इसके अलावा भेड़िए कभी भी हार नहीं मानते हैं. भेड़िया ही ऐसा जानवर से जिसे कभी पाला नहीं जा सकता.