क्यों एसी को चलाने से पहले सर्विस है जरूरी

गर्मी के मौसम में लोगों को एसी की जरूरत पड़ती है. पिछले कुछ सालों से तो पारा इतना चढ़ रहा है जिसके कारण पंखे-कूलर तो बिलुकल फेल नजर आते हैं.

अगर आप एसी चलाते हैं तो इस बात को समझते होंगे कि एसी की सर्विस करवाना भी बेहद जरूरी होता है.

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका एसी कूलिंग करना कम कर देता है और इसका बुरा असर कंप्रेसर पर पड़ता है जिससे कंप्रेसर खराब तक हो सकता है.

इसलिए तय समय पर एसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए, लेकिन अब जब लोग अपने एसी बंद कर रहे हैं क्योंकि मौसम में बदलाव आ चुका है.

सबसे पहले तो ये जान लें कि एसी की सर्विस करवाना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपका एसी खराब तक हो सकता है.

अगर एसी की सर्विस न करवाई जाए तो इसके फिल्टर में गंदगी जमा रह जाती है. ऐसे में एसी अपनी पूरी क्षमता से कूलिंग नहीं कर पाता है.

अगर आपके पास स्पिल्ट एसी है तो इसके इनडोर के अलावा आउटडोर को जेट प्रेशर से साफ करवाना चाहिए.

जब गर्मी का मौसम आने पर एसी चालू किए जाते हैं तो इनकी सर्विस उस वक्त भी करवाई जाती है.