इन गलतियों से जल्दी डेड होती है लैपटॉप की बैटरी
कई लोगों के लैपटॉप की बैटरी समय से पहले डेड हो जाती है. इसके पीछे का कारण सही तरीके से लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करना होता है.
हम यहां बता रहे हैं कि किन कारणों के चलते लैपटॉप की बैटरी जल्दी ड्रेन करती है.
लैपटॉप की बड़ी बैटरी का जल्दी खत्म हो जाने की सबसे बड़ी वजह उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करना होता है.
हर लैपटॉप अपनी कैपेसिटी के हिसाब से टास्क को हैंडल करते हैं. उनकी कैपेसिटी से ज्यादा या हैवी टास्क देने पर वह जल्दी खराब हो सकते हैं.
लैपटॉप को हमेशा चार्ज पर लगाकर रखने से इसकी बैटरी जल्दी से खराब होती है.
लैपटॉप को हमेशा यूज करने से वह गर्म होने लगता है, जिसके चलते भी इसकी बैटरी समय से पहले खराब हो जाते हैं.
लैपटॉप पर हैवी गेम्स खेलने से यह जल्दी गर्म होता है, जिसका बुरा असर इसके बैटरी पर पड़ता है.
लैपटॉप पर बिस्तर पर रखकर चलाने से इसके कूलिंग फैंस सही से काम नहीं करते हैं, जिसके चलते लैपटॉप हीट करता है और उसका असर इसकी बैटरी पर पड़ता है.
लैपटॉप में हमेशा ब्लूटूथ और वाईफाई ऑन रखने से बैटरी जल्दी ड्रेन होती है.