शेर को जंगल का राजा किसने बनाया?

(Photos Credit: Pixabay)

शेर जंगल का राजा है. यह हमने बचपन से किताबों में पढ़ा है. कहानियों में सुना है. और फिल्मों में देखा है. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शेर को जंगल का राजा किसने बनाया?

अगर देखा जाए तो बाघ भी शेर जैसा एपेक्स प्रेडेटर है. बल्कि अकेले शिकार करता है और कई मामलों में शेर से बेहतर है. 

बाघ पानी में तैर सकता है, जबकि शेर ऐसा नहीं कर सकता. दौड़ने के मामले में भी बाघ शेर से तेज़ होता है. फिर राजा शेर क्यों?

दरअसल लंबे वक्त तक बाघ को ही जंगल का राजा माना जाता था. इसके कई ऐतिहासिक सबूत भी मौजूद हैं. 

अमेरिकी शोमैन पीटी बर्नम ने अपनी किताब 'किंग ऑफ द जंगल' में बाघ को ही जंगल का राजा बताया है. 

अंग्रेज़ी कहावतों की एक डिक्शनरी में भी जंगल के राजा को बाघ के तौर पर परिभाषित किया गया. लेकिन यह समय के साथ बदला. 

मौजूद रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो सबसे पहले अमेरिकी जनरल जॉन हंट मॉर्गन ने 1867 में एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में शेर को जंगल का राजा कहा था. 

दरअसल विशेषज्ञों का मानना है कि शेर अपने समूह पर अपने वर्चस्व और ताकत के लिए पूरे जंगल का राजा माना जाता है. 

इसके अलावा लंबे समय से सांस्कृतिक विचारों ने भी इस मान्यता को बरकरार रखा है.