आखिर चांद को क्यों कहा जाता है 'चंदा मामा'
हम सबने अपने बचपन में चांद को मामा कहा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस चांद को चंदा मामा ही क्यों कहते है कुछ और क्यों नहीं कहते.
-------------------------------------
भारत ही एक ऐसा देश है जहां चांद को मामा का दर्जा दिया गया है. हिंदी के कई कवियों ने भी अपनी कविताओं में चांद को मामा ही कहा है.
-------------------------------------
चांद को मामा कहने का राज पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ है.
-------------------------------------
कहा जाता है कि जब समुद्र मंथन चल रहा था तब समुद्र से कई तत्व बाहर निकले थे उनमें से एक चांद भी था.
-------------------------------------
जो भी तत्व बाहर निकल रहे थे वह सभी मां लक्ष्मी के छोटे भाई या बहन कहला रहे थे.
-------------------------------------
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार देखें तो हम लक्ष्मी देवी को मां कहते हैं इसलिए उनके भाई चंद्रमा हमारे मामा हुए.
-------------------------------------
वैज्ञानिक नजर से चंद्रमा पृथ्वी के चारो ओर चक्कर लगाता है और एक भाई की तरह वह पृथ्वी की रक्षा करता है.
-------------------------------------
भारत में पृथ्वी को हमलोग माता मानते हैं, इसलिए चांद हमारा मामा हुआ.
-------------------------------------
इन आधारों पर ही चांद को मामा का दर्जा दिया गया है. देश में इसके अलावा और भी कई मान्यताएं है जो चांद को मामा बताती हैं.
-------------------------------------
Related Stories
अक्षय तृतीया का 10 बातों से जानिए महत्व
भारत के 8 कलरफुर शहर, जरूर जाएं घूमने
सपने में सांप दिखना अच्छा या बुरा?
AC नहीं दे रहा ठंडक... ये हैं कारण