हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है. साल का आखिरी त्योहार होने के कारण इसे लोग बहुत ही उत्साह से मनाते हैं.
क्रिसमस का पर्व यीशु के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाते हैं. दुनियाभर के देश क्रिसमस के पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
क्रिसमस पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आपस में मैरी क्रिसमस के संदेश भेजते हैं.
क्या कभी आपने सोचा कि अन्य त्योहारों की तरह लोग मैरी क्रिसमस की जगह हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं कहते? आइए जानते हैं.
मैरी शब्द जर्मन और ओल्ड अंग्रेजी से मिलकर बना है. इसका साधारण अर्थ हैप्पी ही होता है.
यानी मैरी का मतलब आनंदित या खुशी से है. लेकिन क्रिसम पर लोग हैप्पी की बजाय मैरी शब्द का चयन करते हैं.
16वीं शताब्दी में मैरी शब्द अस्तित्व में आया. उस दौर में अंग्रेजी भाषा अपनी शुरुआती अवस्था में थी.
18वीं और 19वीं शताब्दी में मैरी शब्द काफी प्रचलित हो गया. बाद में क्रिसमस पर हैप्पी के अलावा लोग ज्यादातर मैरी का उपयोग करने लगे.