कश्मीर को क्यों कहते हैं धरती का स्वर्ग?

(Photos: Unsplash/MetaAI)

कश्मीर को "धरती का स्वर्ग" इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी प्राकृतिक सुंदरता अनोखी है.

यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, झीलें और हरी घाटियां मन मोह लेती हैं.

डल झील पर शिकारा की सवारी जैसे किसी सपने में हो.

गुलमर्ग और सोनमर्ग की बर्फबारी हर पर्यटक को खींच लाती है.

कश्मीर के सेब, केसर और अखरोट पूरे भारत में फेमस हैं.

कश्मीरी कढ़ाई और शालें यहां की खास पहचान हैं.

पहलगाम और लेह-लद्दाख तक हर दृश्य पोस्टकार्ड जैसा लगता है.

हर ऋतु में कश्मीर अलग ही रंग में नजर आता है.

तभी तो मुगल सम्राट जहांगीर ने कहा था- "अगर कहीं जन्नत है, तो यहीं है!"