ताजमहल में रात में अंधेरा  क्यों रहता है?

(Photos Credit: Getty)

दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों की बात होती है तो उसमें ताजमहल का जिक्र जरूर होता है. ताजमगहल सात अजूबों में से एक है.

ताजमहल देखने में काफी खूबसूरत है. पूरी दुनिया से इसे देखने के लिए आते हैं. सैलानियों की भीड़ बनी ही रहती है.

ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा में है. ताजमहल की वजह से आगरा को ताजनगरी भी कहा जाता है.

ताजमहल को मोहब्बत का प्रतीक भी माना जाता है. प्रेम के इस प्रतीक का दीदार हर कोई करती है लेकिन ताजमहल में रात में अंधेरा रहता है.

रात के समय ताजमहल में लाइट क्यों नहीं जलती? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. मोहब्बत की निशानी ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था. उन्होंने अपनी बेगम मुमताज की याद में इसे बनवाया था.

2. ताजमहल का आर्किटेक्चर ही इसकी शान है. यमुना नदी के किनारे बना ताजमहल सफेद संगमरमर से बना हुआ है.

3. ताजमहल को बनाने में 20 हजार से ज्यादा कारीगर और मजदूर लगे रहे. इसे पूरा करने में 20 साल का समय लगा.

4. ताजमहल हर रोज सुबह 6 बजे खुलता है. शाम को साढ़े 6 बजे बंद हो जाता है. उसके बाद यहां टूरिस्ट नहीं जा सकते है.

5. रात में ताजमहल में लाइट नहीं जलती है. इससे कीड़े दीवारों पर चिपक जाते हैं और ताजमहल को नुकसान हो सकता है. साथ में लाइट से भी संगमरमर के डैमेज होने का खतरा रहता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.