भारत के इस राज्य में है 'नदियों का मायका'

हमारे देश में ऐसी कई जगहें हैं जिनका नाम बहुत अनोखा है. वहीं क्या आप जानते हैं देश में एक राज्य ऐसा भी है जिसे नदियों का मायका कहा जाता है.

मध्यप्रदेश को देश का दिल भी कहा जाता है. वहीं यह जगह 'नदियों का मायका' यानी 'मदर ऑफ रिवर' के नाम से भी प्रसिद्ध है. 

यहां कुल 207 नदियां बहती हैं. इनमें से कुछ ऐसी नदियां भी हैं जो मध्य प्रदेश से निकलकर अन्य प्रदेशों की पानी की जरूरतों को पूरा करती हैं.

मध्य प्रदेश में इतनी नदियां होने के चलते इसे नदियों का मायका कहा जाता है. यहां कुछ प्रमुख नदियां भी बहती हैं.

नर्मदा को देश की प्रमुख नदियों में से एक माना जाता है जो तीन राज्यों में बहती है. नर्मदा को देश का जीवन भी कहा जाता है.

बेतवा नदी मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमरा गांव से होकर निकलती है. बेतवा नदी कुल 480 किमी लंबी है जिसमें से 380 किमी यह मध्यप्रदेश में बहती है.

चंबल नदी लगभग 1024 किमी लंबी है. वहीं मध्य प्रदेश में यह 325 किमी का सफर तय करती है.

ताप्ती मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से निकलती है और सूरत के खम्भात में जाकर मिल जाती है. नदी की कुल लंबाई लगभग 724 किमी है.