इन 8 कारणों से मोबाइल फोन हो सकता है ब्लास्ट

मोबाइल या स्मार्टफोन ब्लास्ट होने के पीछे का कारण बैटरी का हीट होना. 

मोबाइल फटने की मुख्य वजहों की बात करें तो इसमें बैटरी का गर्म होना या फोन में शार्ट सर्किट हो जाना है. 

चार्जिंग के दौरान मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है, जिसके चलते मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है. चार्जिंग के दौरान बात करने या फोन का लगातार इस्तेमाल करने से ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. 

खराब या अनब्रांडेड चार्जर से फोन को चार्ज करने पर ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है. इन चार्जर का कोई स्टैंडर्ड नहीं होता है और ये चार्जर तय मानक से ज्यादा पावर सप्लाई करते हैं. 

प्रोसेसर ओवरलोड होने के चलते मोबाइल में ओवरहीटिंग की समस्या देखने को मिलती है. जब फोन ज्यादा हीट हो जाता है जो फोन के ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. 

जब फोन की बैटरी खराब होती है तो लोग अक्सर सस्ती बैटरी ले लेते है, जो फोन के ब्लास्ट होने का एक बहुत बड़ा कारण बनता है. 

बहुत से लोग रात में अपना फोन चार्ज में लगाकर सोते हैं, ऐसे में फोन तो 1-2 घंटे में चार्ज हो जाता है, लेकिन उसे रात भर पावर मिलती रहती है. जिसके कारण ओवर हीटिंग हो सकती है और फोन की ब्लास्ट हो सकता है. 

बहुत से लोग अपने फोन को तकिए के नीचे या साथ में रखकर सोते हैं. जिसके कारण मोबाइल का टेंपरेचर बढ़ जाता है. इस ओवरहीट के कारण फोन ब्लास्ट हो सकता है. 

फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में रखकर चार्ज नहीं करें. इससे फोन ओवरहीट हो सकता है, जिससे फोन ब्लास्ट हो सकता है.