Images Credit: Meta AI
आप होटल में ठहरते हैं तो क्या आपने गौर किया है कि कमरे में घड़ी नहीं है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. होटल के कमरे में घड़ी क्यों नहीं होती है.
क्या पैसे बचाने के लिए होटल मालिक घड़ी नहीं लगाते हैं या इसके पीछे कोई और कारण होता है? चलिए आपको बताते हैं.
होटल के कमरों में घड़ी नहीं होने के कई कारण होते हैं. होटल मालिक चाहते हैं कि मेहमान समय को लेकर परेशान ना हों.
इसमें एक कारण ये भी हो सकता है कि होटल चाहते हैं कि मेहमान समय की चिंता किए बिना आराम करें और समय का आनंद लें.
उनका मानना है कि कमरे में घड़ी नहीं होने से मेहमान तनाव कम महसूस करेंगे और अच्छे से आराम करेंगे.
कमरे में घड़ी होने से हमेशा उसकी जांच करनी होगी, उसकी बैटरी बदलनी होगी. ऐसे में खर्च बढ़ सकता है.
कई होटल घंटे के आधार पर कमरा बुक करते है. ऐसे में घड़ी होने से मेहमान जल्द से जल्द कमरा छोड़ने की कोशिश करेंगे.
ज्यादातर होटलों में कमरा छोड़ने का एक टाइम सेट होता है. अगर घड़ी खराब हो गई तो इसका नुकसान होटल को उठाना पड़ सकता है.