आखिर मां क्यों नहीं देखती अपने ही बेटे की शादी के फेरे?

भारत के कई राज्यों में आज भी बेटे की शादी में मां नहीं जाती हैं. आइए जानते हैं कि ये परंपरा कैसे शुरू हुई थी.

Credit: Getty Images

मां के अपने ही बेटे की शादी के फेरे न देखने और शादी में शामिल न होने के पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं.  

Credit: Getty Images

कहा जाता है कि पहले मां भी बेटे की शादी में शामिल हुआ करती थीं लेकिन मुगल काल के बाद सब बदल गया.

Credit: Getty Images

दरअसल, कहा जाता है कि मुगल शासन के दौरान चोरी-डकैती का खतरा काफी था.

Credit: Getty Images

ऐसे में घर खाली रहने पर चोरी का खतरा अधिक था. यही वजह है कि महिलाएं घर पर रुककर घर की रखवाली के साथ नई दुल्हन के गृह प्रवेश की तैयारी में जुटी रहती थीं.

Credit: Getty Images

बदलते दौर के साथ अब दूल्हे की मां भी बेटे की शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगी हैं.

Credit: Getty Images

हालांकि, यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अब भी माएं बेटे की शादी नहीं देखती हैं.

Credit: Getty Images

बेटी की शादी नहीं देखने के पीछे एक और वजह यह भी है कि मां अपनी बहू के स्वागत के लिए घर में रूकती है और यहां पर सारी तैयारियां करती हैं.  

Credit: Getty Images