नागा साधु क्यों पहनते हैं रुद्राक्ष?

(Photos Credit: PTI/Pixabay)

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा.

महाकुंभ में भक्तों की भीड़ तो है लेकिन अब वो रौनक नहीं दिखाई दे रही है. इसकी वजह है साधु-संतों का न होना.

अमृत स्नान खत्म होने के बाद महाकुंभ से सभी अखाड़े भी चले गए. महाकुंभ में अब नागा साधु भी नहीं दिखाई देंगे.

महाकुंभ में नागा साधु लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होते हैं. यहीं पर लोगों को बड़ी संख्या में नागा साधु दिखाई दिखाई देते हैं.

नागा साधु अपने गले में रुद्राक्ष की माला पहनते हैं. आखिर ऐसा क्यों है? इस बारे में जानते हैं.

1. ज्यादातर नागा साधु शरीर पर कोई कपड़ा नहीं पहनते हैं. हालांकि, कुछ नागा साधु कुछ कपड़े भी धारण करते हैं.

2. नागा साधु काफी कठिन तपस्या करते हैं. कहा जाता है कि उनको सर्दी या गर्मी किसी भी मौसम का असर नहीं होता है.

3. नागा साधु शरीर पर कपड़े नहीं पहनते हैं लेकिन भभूत जरूर लगाते हैं. इसके अलावा वो गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं.

4. रुद्राक्ष को भगवान शिव का वरदान माना जाता है. नागा साधु भगवान शिव की पूजा करते हैं.

5. मान्यता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से बने हैं. यही वजह है कि नागा साधु गले में रुद्राक्ष की माला पहनते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करती है.