(Photos Credit: Getty)
भारत में हजारों नदियां बहती हैं. नदियां भारत में लोगों की लाइफलाइन हैं. यही वजह है ज्यादातर शहर नदियों के किनारे बसे हैं.
गंगा, यमुना समेत कई सारी नदियां जो बेहद पवित्र नदियां मानी जाती हैं. ये नदियां आस्था का बड़ा प्रतीक हैं.
भारत में ज्यादातर नदियां एक दिशा में बहती हैं लेकिन एक नदी ऐसी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
भारत की ऐसी कौन-सी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है. आइए इस बारे में जानते हैं.
नर्मदा नदी भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. नर्मदा नदी इकलौती नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
सभी नदियां पश्चिम से पूर्व में बहती हैं. वहीं नर्मदी नदी पूर्व से पश्चिम में बहती है और अरब सागर में गिरती है.
नर्मदा का उद्गम अमरकंटक में होता है. कहा जाता कि नर्मदा राजा मैकल की पुत्री थीं. नर्मदा की शादी के लिए पिता ने अनोखी शर्त रखी.
राजा ने शर्त रखी कि जो भी गुलबकावली का फूल लाएगा. उसी से नर्मदा की शादी कराई जाएगी. इस शर्त को राजकुमार सोनभद्र ने पूरा किया.
शादी से पहले नर्मदा राजकुमार को देखना चाहती थीं. नर्मदा ने अपनी सहेली जोहिला को राजकुमार के पास संदेश लेकर पहुंचाया.
राजकुमार ने जोहिला को देखा तो उनको लगा कि यही नर्मदा हैं. उन्होंने विवाह का प्रस्ताव रख दिया जिसे जोहिला ने मना नहीं किया.
ये जानकर नर्मदा को काफी गुस्सा आया और शादी न करने का फैसला किया. कहा जाता है कि यही वजह है कि नर्मदा उल्टी दिशा में बहती है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.