... तो इसलिए बिस्तर पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए

(Photo Credit: Unsplash, Pixabay and Pexels)

आपने कई लोगों को बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हुए देखा होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना अच्छा नहीं होता है. इसकी वजह से कई परेशानियां आपके जीवन में आ सकती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस कार्य के लिए जो स्थान निश्चित है, वहां केवल वही कार्य किया जाना चाहिए. बिस्तर विश्राम करने के लिए है इसलिए कभी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो माता अन्नपूर्णा आप से नाराज होती हैं.

 वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जो लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं, उनको आर्थिक नुकसान का सामना बार-बार करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों की धन हानि होती रहती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से माता लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है. यानी धन कमाने में और उसे संचित करने में बहुत परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर खाना खाने की वजह से नकारात्मक शक्तियां आपके घर में प्रवेश कर सकती हैं. ऐसा करना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं होता है.

बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से राहु ग्रह भी बुरे परिणाम देने लगता है. ऐसे लोगों के घर में अशांति का वातावरण रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन जमीन पर बैठकर करना चाहिए. खाना खाते समय मुख उत्तर-पूर्व की दिशा में हो तो अच्छे परिणाम मिलते हैं.

भोजन करने के बाद कभी भी जूठे-बर्तन किचन में नहीं रखने चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में भोजन करने का स्थान नहीं होना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस जगह पर आप भोजन करते हैं, उस जगह को हमेशा साफ करके रखना चाहिए.