(Photos Credit: Unsplash)
शराब स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती है. इसके बावजूद कुछ लोग शौक से कोई आदतन शराब पीता है.
शराब के जाम छलकाने के लिए लोग पब, क्लब और बार जाते हैं. इन सभी जगहों पर शराब कांच के गिलास में दी जाती है.
कांच के गिलास के साइज अलग-अलग होते हैं लेकिन सभी कांच के ही होते हैं. कांच के अलावा किसी दूसरे गिलास में शराब सर्व नहीं की जाती है.
कुछ लोग तो घर पर भी कांच के ही गिलास में शराब पीना पसंद करते हैं. आखिर इसके पीछे क्या वजह है? इस पर नजर डालते हैं.
शराब चाहे स्टील के गिलास में पियो या कांच के गिलास में. शराब तो शरीर के लिए जहर के समान होती ही है.
कांच के गिलास में शराब सर्व करने की वजह हमारी सोच से जुड़ी हुई है. खान-पान के मामले में दिखने से उसका असर ज्यादा पड़ता है.
कांच के गिलास में शराब पूरी तरह से दिखाई देती हैं. वहीं स्टील के गिलास में शराब दिखाई नहीं देती है.
कहा जाता है कि कांच के गिलास में शराब पीने से उसका असर ज्यादा पड़ता है. वहीं स्टील के गिलास में कुछ फील नहीं होता है.
फिल्मों में भी दिखाया गया है कि शराब कांच के गिलास में पीते हैं. ये भी वजह है कि लोग असल जिंदगी में शराब कांच के गिलास में पीना पसंद करते हैं.