Images Credit: Meta AI
मकर संक्रांति आज यानी 14 जनवरी को मनाई जा रही है. इस त्योहार को पूरे भारत में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.
इसे पंजाब में लोहड़ी, तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण और उत्तर प्रदेश-बिहार में खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन को हिन्दू पंचांग के नव वर्ष के रुप में मनाया जाता है. भारत के हर राज्य में मकर संक्रांति मनाने का अपना अलग रिवाज है.
मकर संक्रांति पर ज्यादातर लोग काले कपड़े पहनते हैं. लेकिन इसके पीछे कारण क्या है, चलिए आपको बताते हैं.
मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उत्तर दिशा की ओर जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन से सर्दियों का सीजन खत्म होने लगता है.
इस दिन से पतझड़ का मौसम शुरू होता है. ऐसा कहते हैं कि काले रंग के कपड़े पहनने से शरीर में गर्मी आती है.
कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य ने शनि देव को माफ किया था. काला रंग शनि देव से जुड़ा होता है, इसलिए लोग इस दिन यह रंग पहनते हैं.
इसके साथ इस दिन चावल और उड़द की दाल की खिचड़ी बनाना और दान करना काफी शुभ माना जाता है.
इसके अलावा इस दिन लोग तिल और गुड़ के लड्डू भी बनाते हैं.