(Photos: Getty)
कई बार एयरपोर्ट पर चीज़ों के दाम काफी महंगे होते हैं. जैसे पानी की बोतल जो बाहर ₹20 की मिलती है वह अंदर ₹80-100 की मिलती है.
लेकिन फिर भी कई बार लोग एयरपोर्ट से खरीददारी करना पसंद करते हैं.
इसका कारण है एयरपोर्ट पर मौजूद ड्यूटी फ्री दुकानों का होना. इस दुकानों से खरीददारी करने पर सरकार का लोकल इंपोर्ट टैक्स नहीं लगता.
अब सावाल उठता है कि चीज़े कितनी सस्ती मिलती हैं और कौन-कौन सी चीज़ हम खरीद सकते हैं.
ये बचत किसी भी करेंसी एक्सचेंज रेट और आपके द्वारा खरीदे गए सामान पर निर्भर करता है.
आपको खरीददारी पर करीब 25% तक की बचत हो सकती है.
जब आप इंटरनेशनल ट्रैवलिंग करते हैं, उस समय कई ब्रांड के चॉकलेट्स, कुकीज, कैंडिस, स्नैक्स जैसी चीजें आपको टैक्स फ्री मिल जाती है.
अगर आप फाइन एल्कोहॉल खरीदना चाहते हैं, तो आप एयरपोर्ट में ड्यूटी फ्री एल्कोहॉल ले सकते हैं.