सूरजमुखी को फूल क्यों नहीं मानते वैज्ञानिक
दुनिया में कुछ सबसे सुंदर फूलों में से एक है सूरजमुखी.
-------------------------------------
वैज्ञानिक मापदंडों पर सूरजमुखी को फूल नहीं माना गया है.
-------------------------------------
विज्ञान में जो फूल की परिभाषा तय की गई है, उन मानकों पर यह खरा नहीं उतरता.
-------------------------------------
वैज्ञानिकों के मुताबिक सूरजमुखी सिंगल फ्लावर नहीं है, बल्कि ये फूलों का एक गुच्छा है.
-------------------------------------
सूरजुखी की एक पंखुड़ी और जिस भूरे हिस्से से वो जुड़ती है, उसे एक फूल माना जाता है.
-------------------------------------
चूंकि इसमें दर्जनों पंखुड़ियां होती हैं और इसका गोल पराग वाला हिस्सा सैकड़ों भागों में बंटा होता है.
-------------------------------------
ऐसे में इसे अकेला फूल नहीं मानकर फूलों का गुच्छा माना जाता है.
-------------------------------------
एक फूल से एक ही बीज या फल बनता है, लेकिन सूरजमुखी के डिस्क यानि गोल हिस्से में एक से दो हज़ार तक बीज बनते हैं.
-------------------------------------
Related Stories
IPL ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश
Silver Rate Today 23 November 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 23 November 2024 | भारत में आज का सोने का भाव
Gold Rate Today 22 November 2024 | भारत में आज का सोने का भाव