जब भी हम बिच्छू का नाम सुनते हैं हमारे मन में खौफ पैदा हो जाता है.
अक्सर कहा जाता है कई बिच्छू का डंक काफी जहरीला होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिच्छू का जहर करोड़ों में बिकता है.
इसकी एक बूंद की कीमत के लिए कई डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.
सबसे ज्यादा जहरीला बिच्छू नॉर्थ अमेरिका के देश क्यूबा में पाया जाता है.
इस बिच्छू का जहर करीब 75 करोड़ रुपए प्रति लीटर बिकता है.
हालांकि, इसके इतना महंगा होने के पीछे कई वजह हैं.
बिच्छू का जहर मेडिकल में इस्तेमाल होता है, विशेषकर कुछ रोगों के इलाज में.
बिच्छू का जहर निकालने के प्रोसेस की बात करें, तो इसके लिए बिच्छू के डंक में बिजली के झटके दिए जाते हैं.