पीला खून किसका होता है?

Photos Credit: Getty/Unsplash

खून के रंग को लेकर कहा जाता है कि सभी का ब्लड एक ही कलर का होता है.

चाहे कोई इंसान हो, जानवर हो या पक्षी..सभी के खून का रंग लाल ही होता है.

लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक जानवर ऐसा भी है जिसका खून पीले रंग का होता है तो शायद आप हमारी बात पर यकीन न करें.

यह जीव दिखने में तो हरे रंग का होता है लेकिन इसका खून लाल नहीं बल्कि पीला होता है.

यह एक समुद्री जीव है. इस जीव का खून पीला क्यों होता है आज तक यह बात पता नहीं चल पाई है.

आपको बता दें, सी-क्यूकम्बर ऐसा जीव है जिसका खून पीला होता है.

सी-क्यूकम्बर समुद्र तल पर रहते हैं और शैवाल, जलीय अकशेरुकी और बेकार कणों को खाते हैं.

जानकारी के लिए बता दें,खून का रंग लाल इसलिए होता है क्योंकि खून में मौजूद लौह अयस्क ऑक्सीजन के साथ मिलकर इसे लाल रंग देते हैं. 

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.