(Photos Credit: Getty)
पृथ्वी का 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा हुआ है. इसमें से भी 97 प्रतिशत पानी समुद्रों में है.
समुद्र का पानी खारा होता है. अगर समुद्र का पानी खारा नहीं होता तो धरती पर पानी की कमी ही नहीं होती.
समुद्र का पानी नमक से भी ज्यादा नमकीन होता है. समुद्र के पानी को पिया नहीं जा सकता है.
समुद्र में इतना नमक कहां से आता है. समुद्र का पानी खारा क्यों होता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. समुद्र के पानी के खारे होने की कई वजह बताई जाती हैं. समुद्र का पानी खारा होने की एक वजह नदियां भी हैं.
2. माना जाता है कि बारिश के पानी थोड़ा अम्लीय होता है. नदियों के जरिए ये अम्लीय पानी समुद्रों में जाता है.
3. इसके अलावा समुद्रों के पानी में अपना खारापन होता है. समुद्र के पानी में क्लोरीन और सोडियम के आयन होते हैं. इससे समुद्र का पानी खारा रहता है.
4. हर जगह समुद्र के पानी का खारापन एक जैसा नहीं रहता है. तामपान और अन्य चीजों पर खारापन निर्भर करता है.
5. नदियों और झरनों के पानी में लवणता होती है लेकिन कम मात्रा में होते हैं. यही वजह है कि नदियों का पानी मीठा होता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.