पर्स को खाली क्यों नहीं रखना चाहिए?

Image Credit: Meta AI

पर्स को हम हमेशा भरा हुआ ही रखते हैं, लेकिन कभी-कभी पैसे के अभाव में पर्स खाली छोड़ देते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों पर्स खाली नहीं रखना चाहिए.

Image Credit: Meta AI

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स धन की देवी मां लक्ष्मी का स्थान होता है. यही कारण है कि पर्स को खाली नहीं छोड़ने की सलाह दी जाती है.

Image Credit: Meta AI

पर्स को खाली रखना दरिद्रता का संकेत माना जाता है. इसलिए पर्स में कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं रखना चाहिए.

Image Credit: Meta AI

खाली पर्स को अशुभ माना गया है. माना जाता है कि खाली पर्स रखने से जीवन में बरकत नहीं होती है.

Image Credit: Meta AI

मान्यता है कि पर्स खाली रखने आप किसी विवाद में भी पड़ सकते हैं. बता दें कि ऐसा करने से तनाव भी बढ़ सकता है.

Image Credit: Meta AI

पर्स खाली रखने से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी कम होता है. क्योंकि आर्थिक स्थिति का असर व्यक्ति के मनोबल पर पड़ता है.

Image Credit: Meta AI

खाली पर्स को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इससे व्यक्ति पर नेगेटिविटी हावी होती है.

Image Credit: Meta AI

वास्तु शास्त्र की मानें तो पर्स में अक्षत यानी अखंडित चावल के दाने रखने से आपको लाभ मिलता है. ऐसा करने पर पर्स पैसों से भरा रहेगा.

Image Credit: Meta AI

पर्स में फिटकरी रखने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. पर्स में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा रखने से बचना चाहिए.

Image Credit: Meta AI