नया घर बनवाते समय वास्तु का पालन करना है जरूरी होता है.
नया घर बनवाते समय व्यक्ति कई तरह के नियम फॉलो करता है ताकि घर में पॉजिटिविटी बना रहे.
आपने कई बार बड़ों से सुना होगा कि नया घर बनवाते समय आपको इसकी नींव में चांदी के नाग-नागिन जरूर रखने चाहिए. लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है?
अगर आप चांदी के नाग-नागिन घर की नींव रखते समय रखते हैं तो ये आपके घर में हमेशा शांति बनाए रखने में मदद करता है.
माना जाता है कि नाग-नागिन आपके घर की सुरक्षा करते हैं और किसी भी नकारात्मक शक्ति से बचाने में मदद करते हैं.
सांपों को बुरी आत्माओं और द्वेषपूर्ण शक्तियों से बचाने वाला माना जाता है, इसलिए प्रतीक के रूप में चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा घर की नींव में रखा जाता है.
कहते हैं कि जैसे नाग-नागिन अपने पुराने शरीर से केचुल अलग करके नया रूप धारण लेते हैं, वैसे ही ये भी परिवर्तन को दिखाते हैं.
नाग-नागिन जैसी कुछ प्रतीकात्मक वस्तुएं रखना वास्तु के अनुसार भी शुभ माना जाता है. यह ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित करने में मदद करता है.
चांदी के नाग नागिन का जोड़ा आपके घर के बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है. यह घर को किसी भी बुरी नजर से बचाने में मदद करते हैं.
शास्त्रों की मानें तो जमीन के नीचे पाताल लोक है. यहां भूमि के स्वामी शेषनाग हैं.
इस वजह से भूमि पूजन करते समय कलश के साथ नाग की चांदी की मूर्ति को जमीन के अंदर शेषनाग के प्रतीकात्मक रूप में दबाया जाता है.