(Photos Credit: Getty)
आगरा में स्थित ताज महल दुनिया से सात अजूबों में से एक है.
ताज महल को शाहजहां ने अपनी बीवी मुमताज की याद में बनवाया था.
ताज महल से जुड़े ऐसे कई रोचक फैक्ट हैं जो दुनिया नहीं जानती है.
दरअसल ताज महल एक नो फ्लाइंग जोन एरिया भी है.
इसके ऊपर कोई जहाज उड़ान नहीं भर सकता है.
ताज महल को नो फ्लाइंग जोन साल 2006 में सरकार द्वारा घोषित किया गया था.
ताज महज के करीब सात किलोमीटर के दायरे में कोई जहाज नहीं उड़ सकता है.
यह फैसला सरकार ने यहां मौजूद रहने वाली भीड़ को मद्देनजर रख लिया था.