आखिर क्यों किन्नरों को नहीं करना चाहिए नाराज
किन्नरों के आशीर्वाद से जीवन में खुशियां आती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रभु श्री राम से आशीर्वाद प्राप्त है.
-------------------------------------
-------------------------------------
मान्यताओं के अनुसार, प्रभु श्री राम जब 14 वर्ष का वनवास काटने के लिए अयोध्या छोड़ने लगे, तब उनकी प्रजा और किन्नर समुदाय भी उनके पीछे-पीछे चलने लगे थे.
-------------------------------------
तब श्री प्रभु राम ने कहा कि सभी स्त्री और पुरुष वापस लौट जाएं.
-------------------------------------
वहीं, 14 साल बाद जब श्री राम वापस अयोध्या लौटे तो उन्होंने देखा बाकी लोग तो चले गए थे, लेकिन किन्नर वहीं पर उनका इंतजार कर रहे थे.
-------------------------------------
उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर प्रभु श्रीराम ने किन्नरों को वरदान दिया कि उनका आशीर्वाद हमेशा फलित होगा.
-------------------------------------
मान्यता है कि आज भी जिसे किन्नर का आशीर्वाद मिल जाए उसकी किस्मत रातोंरात चमक जाती है.
-------------------------------------
यही वजह है कि बच्चे के जन्म और विवाह आदि मांगलिक कार्यों में वे लोगों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
-------------------------------------
कहा जाता है कि यदि आप किन्नर को खुश नहीं कर सकते तो उन्हें नाराज भी न करें.
Related Stories
Silver Rate Today 23 November 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव
कभी भी मुफ्त में न लें ये चीजें, आती है कंगाली
नजर दोष हटाने के आसान और कारगर उपाय
धरती पर बर्फ कैसे गिरती है?